केबीसी लॉटरी 2024 में कैसे पंजीकृत करे | जिओ केबीसी लॉटरी क्या है
आज के समय मे प्रतेक व्यक्ति को केबीसी के बारे में पता है। यह एक ऐसा खेल है जहाँ पर आप अपने ज्ञान के दम पर 7 करोड़ रुपए तक जीत सकते है और करोड़ पति बन सकते है। लेकिन यह खेल केवल सोनी चैनल के द्वारा ही खिलाया और चलाया जाता है। ऐसे में बहुत से लोगो के साथ केबीसी में ऑडिशन और सिलेक्शन करवाने के नाम पर धोखाधड़ी भी होती है। जिसके चलते चैनल कई प्रकार की चेतावनियों को भी समय समय पर जारी करते है। और केबीसी में कैसे किसी व्यक्ति को सेलेक्ट किया जाता है इसके बारे में भी जानकारी देते है ताकि लोगो के साथ किसी प्रकार की धोखाधड़ी न हो।
तो चलिए आपको अब बताते है कि केबीसी लॉटरी में आप कैसे भाग ले सकते है और कैसे केबीसी लॉटरी को जीत सकते है।
जिओ केबीसी लॉटरी क्या है
जिओ केबीसी लॉटरी एक तरह का गेम है जिसमे जीतने पर आपको अपना जीता हुआ रकम मिल जाता है। यह खेल सोनी टीवी पर दिखाया जाता है और इस खेल को खिलाया भी सोनी के द्वारा ही जाता है तथा व्यक्ति के सेलकेशन से लेकर हॉट सीट तक जाने की पूरी प्रक्रिया की देख रेख भी सोनी के द्वारा और इसके निर्माताओं के द्वारा किया जाता है। ताकि किसी प्रकार की धांधली न हो.
इस खेल में जो भी व्यक्ति हॉट सीट पर बैठा होता है सबसे पहले उसको खेल के नियम बताए जाते है और कैसे तथा क्या क्या उनके सामने पड़ाव होंगे उसके बारे में भी समझाया जाता है। ताकि कोई भी खिलाड़ी गलती से खेल से बाहर न हो जाये। तथा जैसे जैसे खिलाड़ी खेल में पूछे जाने वाले प्रश्नों का सही जबाब देते जाता है वो वैसे वैसे पैसे जीतते जाता है और पड़ाव भी पार करते जाता है। और यदि हॉट सीट पर बैठ व्यक्ति किसी प्रश्न का गलत जबाब दे देता है तो वो खेल से बाहर हो जाता है और अपनी जीती हुई राशि प्राप्त कर लेता है। ऐसे ही यदि आप आखरी प्रश्न तक पहुँच जाते है और उसका जबाब सही दे देते है तो आप उस शो के करोड़ पति विनर कहलाते है.
केबीसी लॉटरी 2024 में कैसे पंजीकृत करे
- केबीसी में जाने के लिए पंजीकरण हेतु सबसे पहले आपको सोनी लिव एप्प या वेबसाइट पर जाना है
- अब यहाँ पर कौन बनेगा करोड़पति का एप्लीकेशन फॉर्म का लिंक मेनू में दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है।
- इससे पहले की आगे की प्रक्रिया पर आप जाए आपको अपना फ़ोन नंबर डाल कर ओटीपी के द्वारा नंबर को वेरीफाई करना होगा।
- अब आपके सामने फॉर्म खुल जयेगा। तथा अब आपको पूछी गयी जानकारी को भरना है।
- यहाँ आप फॉर्म में जानकारी को बहुत ध्यान और सही से भरियेगा, क्योकि यदि कुछ भी गलत हुआ तो आपका फॉर्म वैध नही माना जायेगा और आपको खेल में शामिल नही किया जाएगा।
- जब आप सभी पूछी गयी जानकारी को भर लेंगे तब आप फॉर्म को सबमिट कर दे और सबमिट करते ही रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।
केबीसी लॉटरी प्रबंधक कौन है
केबीसी लॉटरी का मुख्य प्रबंधक सोनी टीवी चैनल है और इसके प्रोड्यूसर्स है। क्योंकि ये ही इस खेल को संचालित करते है और सभी प्रकार की चीज़ों की जैसे कि खेल में कोई बाधा न आये, खेल नियमो पर चले आदि की देख रेख भी करते है।
केबीसी लॉटरी को कैसे जीते
केबीसी लॉटरी को जीतने के लिए आपको गेम को पूरी चतुराई और ज्ञान के साथ खेलना होगा। क्योकि जब आप एक बार हॉट सीट पर बैठ जाते है तो यह खेल पहले प्रश्न से शरू किया जाता है जिसका सही जबाब देने पर आप 1 हज़ार रकम जीतते है ऐसे ही जब तक पूछे गए प्रश्नों का सही जबाब देकर पहला पड़ाव पार नही कर लेते हो तब तक आप एक जीता हुआ पैसा नही ले जा सकते है। लेकिन आपको किसी प्रश्न का जबाब नही आता है तो आप कभी भी खेल छोड़ सकते है और अपना जीता हुआ अमाउंट प्राप्त कर सकते है.
इसके साथ ही खेल में खिलाड़ी को चार लाइफ लाइन भी दी जाती है ताकि यदि किसी प्रश्न का जबाब नही आता है तो वो उसका इस्तेमाल कर जबाब को प्राप्त करने में साहेता ले सकते है और सही जबाब जान सकते है। और आप इस खेल में कभी भी तुक्का न मारे क्योकि यदि आपका जबाब गलत हुआ तो ऐसे में आप अपना जीता हुआ पैसा खो सकते है.